*विजय दिवस*
*विजय दिवस*

शहीद की पत्नी ने जैसे ही टी वी ऑन किया तो देखा कि

आज कारगिल विजय दिवस की इक्कीसवीं जयंती मनाई जा रही थी।

सारे बड़े नेता व मंत्री ट्विटर ,टीवी,रेडियो आदि पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे,"

"कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम शहीदों को शृद्धाजंलि व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गौरवान्वित है देश के वीरों को शत शत नमन*"

कुछ पार्टी नेताओं ने चौराहों व पार्को पर भी सभा आयोजित कर रखी थी जहाँ पर शहीदों की वीर गाथाओं का गुणगान किया जा रहा था,और साथ मे सम्मान समारोह व जलपान की भी व्यवस्था थी।

जहाँ जहाँ पर शहीदों की मूर्तियाँ लगी हुई थी उन सबको अच्छे से साफ करके माला पहनाते हुए नेताओं ने तस्वीरें ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की।इन सबमें सभी पार्टियों ने खूब पैसा खर्च किया और धूमधाम से

 *विजय दिवस* मनाया।

 

इन सबके बीच शहीद की पत्नी सुबह से शाम तक  इंतजार करती रही सांत्वना के एक शब्द के लिए.......

 

 

@

डॉ सुषमा

कानपुर