कानपुर के पर्यटन के विकास में समाज का हर वर्ग करेगा भागीदारी: डॉ सुधांशु राय


कानपुर में पर्यटन के महत्व को देखते हुए पर्यटन विकास की रूपरेखा और उसके क्रियान्वयन हेतु पर्यटन एवं मीडिया के विशेषज्ञों के मध्य मुस्कुराए कानपुर फोरम की पहल पर कानपुर में पर्यटन की संभावनाओं पर वेबीनार का आयोजन किया गया l

मुस्कुराए कानपुर  की पर्यटन समिति की संयोजिका एवं वेबीनार संयोजक शिखा शुक्ला ने विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटन का विकास कानपुर शहर को एक नया स्वरूप प्रदान करेगा और जनमानस की सहभागिता इस उद्देश्य को पूरा करने में मजबूती देगी l पर्यटन रोजगार प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा l

मंडलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में गठित पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के डॉ सुधांशु राय ने कहा सर्वप्रथम हमें अपने शहर की विरासतो से घरेलू एवं शहर आने वाले आगंतुकों को रूबरू कराना होगा जिस हेतु शिखा शुक्ला के सहयोग से कानपुर पर्यटन ब्रोशर बनाया जा रहा है l डॉ सुधांशु राय ने मंडलायुक्त कानपुर की पहल गंगा आरती को विशेष आकर्षण प्रदान करते हुए कहा कि इस विशेष आयोजन पर कानपुर के बाहर से पर्यटकों को आकर्षित किया जाए और उन्हें कानपुर एक दिन के विश्राम के साथ  विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराते हुए गंगा आरती में सम्मिलित कराएं l 

मीडिया एक्सपर्ट गणेश तिवारी ने कहा कि सबसे पहले हमें उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की श्रेणी में कानपुर नगर को सम्मिलित कराना होगा हमें सांस्कृतिक, खेलकूद, हेरिटेज एवं धार्मिक पर्यटन पर विशेष रूप से फोकस करना होगा उन्होंने कहा शहर में कुछ स्थानों को चिन्हित कर जैसे टेफको, लाल इमली इत्यादि स्थानों का उपयोग लेदर पार्क होजरी पार्क में कर बाहर से व्यापारियों को आकर्षित कर सकते हैं l

प्रबंध निदेशक टीम मीडिया नागेंद्र मिश्रा ने पर्यटकों को कुछ नया देने पर बल दिया और कहा जिस तरह अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली को नया स्वरूप देते हुए भव्य पर्यटक स्थल बनाया जा रहा है उसी तरह हमारे पास उसी काल से संबंधित बिठूर में सीता मां ,लव कुश ,बाल्मीकि जी के स्थान है जिसे हम एक नए दृष्टिकोण से विकसित कर घरेलू पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं  l

सोशल मीडिया एक्सपर्ट रूद्र प्रताप दुबे ने कहा एक अच्छी योजना और सरकार के सहयोग से कानपुर शहर पर्यटन के मानचित्र पर आ सकता है l मीडिया एक्सपर्ट मीना त्रिवेदी ने शहर के हर स्थलों जैसे भीतरगांव, बेहटा बुजुर्ग, जेके टेंपल ,इस्कॉन मंदिर ,बिठूर, मैसीकर घाट ,नाना राव पार्क इत्यादि स्थलों की विशेषता बताते हुए कहा कानपुर पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरा है और एक विजन के साथ कार्य कर कानपुर को मुख्य पर्यटक स्थलों में शामिल किया जा सकता है,  सबसे पहले हमें जानना होगा कि पर्यटक यहां क्यों नहीं आ रहा है उसके पश्चात हम उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं प्रदान करें l

पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय ने कहा इस समय कोविड-19 के संकट के दौरान हम लोग पर्यटन को प्रोत्साहित तो नहीं कर सकते हैं परंतु यह उपयुक्त समय है जब हम आगे आने वाले दिनों के लिए एक प्रभावी पर्यटन नीति बना ले और समय पर उसका क्रियान्वयन कराएं उन्होंने कहा इस दौरान हम लोग समाज के हर वर्ग जैसे व्यापारी ,शिक्षक, प्रशासन , होटल एवं रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन, समाजसेवी इत्यादि के साथ विस्तृत विचार विमर्श कर रूपरेखा बनाएंगे l

 संचालिका शिखा शुक्ला ने सभी विशिष्ट वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया l

 इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट रिचा छिब्बर अनीता सिंह सहित विभिन्न  प्रतिनिधि उपस्थित रहे l


1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें