मेरा जाना सफल तब यार होगा।
ग़ज़ल मेरा जाना सफल तब यार होगा। सनम का जब वहाँ दीदार होगा। हर इक मौका जिसे स्वीकार होगा। उसी का अब सुखी संसार होगा। जहाँ का हुक़्मरां मक्कार होगा। वहाँ जीवन बहुत दुश्वार होगा। खुशी जां को मिलेगी फिर यक़ीनन, ज़बां पर जब तेरी इक़रार होगा। बिना मतलब के होगी जब भलाई,…