मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आपातकालीन बैठक
मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आपातकालीन बैठक शास्त्री नगर क्षेत्र में की गई बैठक में पहुंचे लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह से ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने लॉक डाउन के समय बस्तियों में रहने वाले मजदूरों एवं निवासियों को होने वाली दिक्कतों पर चर्चा की ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश…
Image
ये संध्या की बेला का सूनापन
ये संध्या की बेला का सूनापन उस पर  एक तुम्हारी यादों की कसक, तुम्हें जाना था तुम चले गए पर मैं तुम्हें भूल ही नहीं पा रही.! मूक आह ओर वेदनाओं के प्याले, साँसे रूँधती अश्कों की जंजीरे हृदय आकाश के उजाले पर अंजन सी प्रसरते रह रहकर रुलाती है.! वो उस पूनम की रात का सफ़र तुम्हारी आगोश में फ़डफ़डाते नाजु…
Image
हर हाथ रोजगार दिलाना होगा
पेट की भूख मिटाने खातिर,           बुझते चूल्हे को जलाना होगा। काम के आस में बैठे लोगों को,          किसी रोजगार में लगाना होगा।   उघड़े बदन को छुपाने खातिर,          फटे चिथड़े को सिलवाना होगा। मंदी की मार से घर बैठे लोगों को,            किसी रोजगार में लगाना होगा।   बच्चों के मासूमियत बचाने खातिर…
Image
“अर्ज़ किया है”
कौन कहता है कि, तकदीर दूर है,          कौन कहता है कि, जागीर नूर है ।      माथे पर अमीर के है, दौलत की गांठड़ी ,        पूछिए फ़कीर से जो, खुशी में चूर है!!                              सुनील पोरवाल “ शेलू ” किसी   भी   प्रकार   की   खबर / रचनाये   हमे   व्हाट्सप नं 0 9335332333  या  swaik…
Image
मेरा स्कूल
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना वो रोज सुबह जल्दी उठाना , नहा-धोकर स्कूल के लिए तैयार होना , अपना बस्ता लगाना , देर होने पर भागते हुए जाना , याद आता है मुझे , ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से बुलाना II   स्कूल पहुँचकर ,अपनी कक्षा में जाना वो दोस्तों से मिलना,मिलकर गले लगाना , जल्दी पहुँचकर पहले बें…
Image
उजाले का परचम
यूं तो हज़ारों चिराग साहित्य की ज़मीन को अपने फन के फूलों से महका रहे हैं और हर किसी का अपना-अपना एक खास मकाम भी है। लेकिन फैजुल हसन "फैज़' की कोशिश ने भी। आज के युग के सिंहासन पर जिस तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है वो भी बहुत प्रशंसनीय है। मैं फैजुल को तकरीबन बीस-पच्चीस वर्षों से जानता ह…
Image
मानसिक स्वास्थ्य का महत्व
इस समय कोरोना महामारी के कारण देश में हर वर्ग व उम्र का व्यक्ति प्रभावित है। आप सभी को कोरोना वायरस की वजह से आने वाले कई दिनों तक अपने घरों में ही रह कर इस वायरस के खिलाफ एक जुट हो कर जंग लड़नी है और इस कोरोना को मात देनी है। इस दौरान आप सभी अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का बहुत अच्छे…
Image
 पिता  समान  आदर्श  शिक्षक
आदर्श    शिक्षक  ऐसे  हो,  जैसे    है   सिखवालजी   सर। सदैव   के   लिए आभारी बनाया,   मेरी     सहायता   कर।। पूछा   किसी   से    नहीं,    सर्च   किया    गूगल    से     ही 25 जून/19   को  मुलाकत  हुई, आपके  कार्यालय  में  ही ।। था नहीं पता कि मुझे भी अवसर, मिलेगा पुस्तक लिखने का। पर आपकी आदर्शता  ने…
Image
आगामी हाट स्पाट बैंक शाखाएं भी बन सकती हैं।
15 अप्रैल 20 को बैंक शाखाओं में उमड़ी भीड़ के सबब शारीरिक दूरी के सारे मानक ध्वस्त हो गये।एक ही शाखा में कई शाखाओं के कर्मचारियों को कार्य करने हेतु बुलाये जाने से शारीरिक दूरी के आंतरिक इंतिजामात भी ध्वस्त हो गये। भीड़ नियंत्रण की समुचित के बिना यदि इसी तरह शाखाओं को चलाया गया तो बैंक शाखाओं का अग…
कौन
किसी के दर्द में अब आँसू बहाता है कौन... अगर कोई गिर जाये तो उठाता है कौन? थिरकते पैरों में बांध देते हैं घुंघरू अब जिम्मेदारियां उठाता है कौन? माँ - बाप हुए बूढ़े - कभी छोटे के यहाँ तो कभी बड़े के यहाँ... उनके दर्द को समझता है कौन? खामोश लबों पर उदासियाँ हजार तिल-तिल घुटते हृदयों की आज पीड़ा महसूस…
जलियाँवालाबाग
13 अप्रेल 1919 का वो  दिन मनहूस बड़ा  ही  काला   था ! आजादी  की लड़ाई  का  केंद्र  वो बाग जलियाँ   वाला   था !!   सुलग उठी हर भारतवासी  के   दिल मे आजादी की ज्वालायें ! इंकलाब  का  सिंहनाद   गुंजा  हर हाथ में क्रांति की पताकाएं !!   अमृतसर की  पावन   धरा  पर  आजादी का बिगुल बजा  था ! जलियाँवालाबाग  म…
Image
निरंतर बहते अश्रु धारा 
निरंतर बहते अश्रु धारा  जब रघुराये रोते देखा।   बिलख बिलख हाय  लखन कहते देखा।   तीर लगा लखन ह्रदय में गति रुकी रघुराई की है।   रोते विनय कर लखन से बोल कछु बोल    मेरे लखन नयन तो खोल   छाया सन्नाटा ब्रह्मांड में जब बोलने वाला मौन हुआ    बिलख रहे रघुरायी ये कैसा संयोग हुआ   थम गई जैसे सारी दुनियां अं…
Image
सीने से लगा लीजिए
कुछ इस तरह से लाकडाउन का मजा लीजिए  रुठी है यदि महबूबा तो चुपचाप मना लीजिए!    घास मिलती है गले, ओस के मोतियों से जैसे यूँ प्रियतमा को आप भी सीने से लगा लीजिए!   रंजोगम ना आए कभी हंसती सी जिंदगानी में खुद मीठे-मीठे सपनों की दुनिया सजा लीजिए!   मक्कारी,ख़ुदफ़रेबी,बेईमानी रिश्तों में ठीक नहीं राज-ए-द…
Image
जो तुमको हो पसंद
फिर से वही गीत गुनगुनाओ ना  जो तुम हमेशा गाया करती थी मेरे लिए     ***** जो तुम को हो पसन्द वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो ,रात कहेंगे ****         माना कि रूप की धूप नहीं  रही चेहरे पे , मग़र शाम की लाली तो अभी भी है रूख़सारों  पे ।  पीना चाहता हूँ फिर से तेरे नैनों की मदिरा , जाम पर जाम भर…
Image
नशा .....जीवन की बर्बादी
कुछ.... अठारह वर्ष का रहा होगा वो , जब उसने मदिरापान की शुरुवात कर दी , अपनी स्वर्ण सी ज़िन्दगी , कैसे उसने खुद के हाथो राख कर दी , घरवालो का लाडला और सबका प्यारा था वो , अपने माँ बाबा की आँखों का तारा था वो |   एक दिन....दोस्तों की संगत में पड़कर , उसने शराब का स्वाद चख लिया , फिर ये रोज नशा करना तो…
कोरोना
कोरोना वायरस ने जग में ! कोहराम मचाया है !!   मानव जाति के जीवन मे ! भय का माहौल छाया है !!   डरी हुई है सारी सृष्टि ! मानवता बेहाल है !!   कब तक का है कोरोना ! सब का यही सबाल है !!   हाल बुरा है मजलूमों का ! बेबश और लाचार है !!   अपना दर्द किसे बतलाये ! रोटी को मोहताज है !!   लॉकडाउन में घर नही पह…
Image
प्रकृति से सीखो जीवन
प्रकृति की धानी चुनर को, ओढ़ धरा यूं खिली हुई है सूरज की किरणों के संग में, लालिमा ज्यों मिली हुई है ।   इस रंगत में रचा बसा है, प्रकृति का प्रेम भरा पल जीवन को यूं जीते जाओ तुम, ज्यों झरना बहता है कलकल ।   पंछी की कलरव को सुनो तुम, मीठे से गीत सुनाते हैं  नदियों की धारा में बहो तुम, जीवन संगीत बना…
Image
"सावधानी ही सुरक्षा है’’
सावधानी और सुरक्षा प्रायः एक दूसरे के पूरक हैें, सावधानी सुरक्षा का मूलमंत्र है। सावधानी एक ऐसा प्रत्यय है जिसका सम्बन्ध हमारे मस्तिष्क और व्यवहार दोनों से है। अगर हमारे व्यवहार में सावधानी है तो हम स्वयं कांे सुरक्षित रखने के साथ अन्य को भी सुरक्षित रख सकते हैं। वर्तमान परिस्थितियों का अगर आज आंकल…
Image
सर्वधर्म सेवा समिति द्वारा मानाई गई बाबा साहब की जयंती
कानपुर। सर्वधर्म सेवा समिति (रजि) गोलाघाट नई बस्ती छावनी के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने कोरोना वायरस महामारी को देखते अपने सभी पदाधिकारियों सदस्यों से जानकारी दी कि हर साल के भातिं इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती मानाई गई लेकिन अध्यक्ष ने सभी जुड़े हुए समिति के लोगों से अपील कि की आप लोग अपने अपने घ…
Image
आशा वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प
कानपुर, आशा वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे पिछले कई दिनों से गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन (आटा, चावल, दाल, नमक, …
Image